मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- आलमनगर। पुलिस गश्ती दल ने जीरो माइल चौक से नशे की हालत में दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक सहरसा जिले के काशनगर थाना क्षेत्र के सुखासनी गांव का बताया गया। थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि पीटीसी कुमार सरोज ने रविवार की शाम गश्ती के दौरान जीरो माइल चौक से नशे की हालत में दो युवकों को पकड़ा। मेडिकल जांच में दोनों को नशे की हालत में होने की पुष्टि की गयी। गिरफ्तार युवक सुखासनी गांव के सरजीत कुमार और श्यामवरन सादा बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...