सहरसा, मई 26 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा रविवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा पंचगछिया स्टेशन अवस्थित सत्तर कटैया बाजार का भ्रमण करते हुये सत्संग पंडाल पहुंचा। स्वामी सुकर्मानंद के नेतृव में निकली शोभायात्रा में शराब, सिगरेट, गुटखा आदि के सेवन से होने वाले दुसपरिणाम की झांकी दिखाई गईं। शोभायात्रा में युवा परिवार सेवा समिति के अलावे संस्थान से जुड़े सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लेते हुये गगनचुंबी नारे लगाये। शोभायात्रा के साथ नशा से बचने व नशा सेवन से होने वाले हानि की जानकारी ध्वनि विस्तार यंत्र से दी जा रही थी। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के स्वामी यादवेंद्रानंद जी ने बताया की नशे की समस्या से मुक्ति आवश्यक है। नशामुक्त भारत बनाने में समाज के लोगों की अहम भूमिका होती है...