लखीसराय, जुलाई 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार शनिवार को लखीसराय जिले के विभिन्न होटल और ढाबों में नशीले पदार्थों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में लखीसराय पुलिस की टीम ने कई स्थानों पर पहुंचकर संदिग्ध गतिविधियों की गहन जांच की। छापेमारी के दौरान कई होटल और ढाबों की तलाशी ली गई, जहां युवाओं की आवाजाही अधिक रहती है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नशाखोरी पर रोक लगाने और समाज को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से चलाया गया है। छापेमारी के दौरान कोई संदिग्ध सामग्री मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस ने होटल और ढाबा संचालकों को चेतावनी दी है कि यदि उनके परिसर में नशे से संबंधित कोई गतिविधि पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्...