रामपुर, फरवरी 16 -- जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के तत्वाधान में प्रेस कर नशे के दुष्परिणाम को लेकर जागरूक किया गया। जिसमें कहा गया कि अगर नशे को नहीं रोका गया, तो आगे जाकर बहुत घातक परिणाम सामने आएंगे। जमाअत-ए-इस्लामी हिंद उत्तर प्रदेश पश्चिम के महासचिव हाफिज अब्दुल कादिर ने कहा कि नशे की बुराई सबसे गंभीर और चिंताजनक है। यह न केवल व्यक्तिगत जीवन को बर्बाद करती है, बल्कि परिवार और समाज की जड़ों को भी कमजोर करती है। नशे को लेकर नशा मुक्त समाज-हमारा संकल्प अभियान की शुरूआत की गई है, जो 23 फरवरी तक मनाया जाएगा। कहा कि नशे की हालत में व्यक्ति अपराध कर सकता है और समाज के लिए खतरा बन जाता है। इससे पारिवारिक और सामाजिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इस दौरान वहाबुद्दीन, मौलाना औसाफ, वसीम अहमद, अब्दुल सलाम, जाफर, हस्सान नदवी, आरिफ खान, अनस नदीम, अलीग आदि मौजू...