कोटद्वार, फरवरी 7 -- विभिन्न समस्याओं को लेकर नवनिर्वाचित पार्षद व स्थानीय लोगों की एक बैठक में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की गई। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इसके खिलाफ हम सभी को आवाज बुलंद करनी होगी। नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत लूथापुर में ग्रामीण संस्था विकास विज्ञान समिति की ओर से आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भाबर क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्रवासियों को भी गंभीरता से कार्य करना होगा। समय-समय पर समस्याओं के निराकरण के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए। कहा कि भाबर क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में पेयजल की समस्या रहती है। इस समस्या के निराकरण के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है। साथ ही मुख्य चौराहों पर पेयजल टंकियों का भी निर्माण कराया जाना चाहिए। कहा कि भाबर क्षेत्र में निराश्रित बुजुर्गों की देख-...