नोएडा, नवम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा। जिला अदालत ने नशे की तस्करी के मामले में पश्चिम बंगाल के रहने वाले रूप कुमार हलदर को दोषी मानते हुए छह माह 17 दिन के कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने दोषी पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ करीब छह माह पूर्व सेक्टर-63 थाना पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी रूप कुमार हलदर मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। न्यायालय में केस की सुनवाई के दौरान आरोपी को एनडीपीएस ऐक्ट में दोषी पाया है। अदालत ने दोषी को छह माह की सजा सुनाई है। दोषी पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर तीन दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...