बस्ती, मई 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए एसपी अभिनंदन ने पूरा एक्शन प्लान तैयार किया है। गांजा तस्करी के कार्य में लिप्त लोगों को चिह्नित करने के साथ ही उन पर शिकंजा कसने की भी तैयारी है। इस दायरे में कुछ सफेदपोश भी आ रहे हैं। इन सभी को पुलिस ने अपने रडार पर ले रखा है। इस लिस्ट आस-पड़ोस के भी कुछ लोग शामिल हैं। एसपी का कहना है कि नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ने के लिए पुलिस टीम काम कर रही है, जिससे पूरे नेटवर्क को ही समाप्त कर दिया जाए। आर्थिक लाभ के लिए नशे का कारोबार करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। हाल ही में जिले में जिले की लालगंज थाना पुलिस ने स्वॉट टीम के साथ मिलकर गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया गया था। टीम ने उड़ीसा से बिक्री के आए एक कुंतल तीस किलो गांजा के साथ अंतरर...