बिजनौर, जनवरी 31 -- धामपुर के गांव मौहम्मदपुर सादा में शुक्रवार देर शाम एक युवक के हमले में घायल महिला उषा (80) पत्नी स्वर्गीय गोपाल सिंह की उपचार के दौरान देररात मुरादाबाद में मौत हो गई। वहीं हमले में घायल रुक्मणी पत्नी कुलदीप सिंह (पूर्व प्रधान) की हालत गंभीर बनी हुई है। वह मुरादाबाद के कॉसमॉस हॉस्पिटल में भर्ती है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी ऋषभ को गिरफ्तार कर परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया है आरोपी नशे की हालत में था। रुक्मणी को घर में अकेला देखकर वह अंदर घुस गया। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने रुक्मणी पर जानलेवा हमला बोल दिया। बचाव में पहुंची उषा को भी उसने गंभीर रूप से घायल कर दिया। उधर सीओ अभय कुमार पांडे का कहना है आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज...