मधुबनी, मार्च 20 -- पंडौल। शराब के नशे में धुत भतीजे ने आंगन में रखी मसूर के टाल में आग लगा दी। पीड़ित परिवार के शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सकरी थाना क्षेत्र के बीरसायर निवासी राजेंद्र साहनी ने मामला दर्ज कराया है। बताया कि भतीजा झड़ी सहनी आंगन में रखे मसूर के बोझा में आग लगा दी। रहा था। आग देखकर हल्ला किया तो आसपास के कई लोग जुटे। जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। परंतु आंगन में रखा 30 बोझा दलन जलकर राख हो गया। इस दौरान लोगों ने आरोपी को पकड़ा तो पाया कि वह शराब के नशे में धुत है। इस दौरान डायल 112 को सूचना दी गई। साथ ही सकरी थाना भी वहां पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से उक्त आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया...