दरभंगा, जुलाई 27 -- गौड़ाबौराम। बड़गांव थाना क्षेत्र स्थित बजरंग चौक पर शराब के नशे में धुत नशेड़ियों ने गत शुक्रवार की रात जमकर उत्पात मचाया। इससे चौक पर घंटों अफरातफरी की स्थिति बनी रही। नशेड़ियों के उत्पात की सूचना मिलने पर बड़गांव पुलिस का गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंचा और शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे राजकुमार राम को धर दबोचा। राजकुमार बघरासी गांव निवासी गंगा राम का पुत्र बताया गया है। गश्ती दल के प्रभारी पुलिस अधिकारी एनके सिंह ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। मृतक के परिवार को दी सांत्वना केवटी। पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, पचाढ़ी के प्राचार्य विजय कुमार ने शनिवार को आठवीं कक्षा के मृतक छात्र जतिन गौतम रनवे पुरानी टोला गांव पहुंचकर उसके अभिभावकों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए संवेदना व्यक्त ...