फतेहपुर, दिसम्बर 12 -- जाफरगंज। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के साथ मारपीट का मामला सामने हैं। धौरहरा गांव में नशेबाज ने बीएलओ के अभिलेख छीनने की कोशिश की, विरोध में नशेबाज गाली गलौज करते हुए उसे दौड़ा लिया। सूचना पर अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। खजुहा ब्लाक के ग्राम पंचायत धौरहरा की 49 वर्षीय आशा देवी पत्नी जगबदंन सिंह आगंनबाड़ी कार्यकर्ती हैं और वतर्मान में एसआईआर में बीएलओ का काम कर रही हैं। गुरुवार को आशा देवी नेटवर्क की समस्या के कारण अमरजीत की दुकान के पास मोबाइल से एसआईआर के फार्म आनलाइन फीड़ कर रही थी। तभी गांव का भैयालाल पुत्र रतनलाल नशे की हालत में पहुंचा और एसआईआर के तहत मतदाताओं के फार्म खीचने लगा। बीएलओ के विरोध पर गाली गलौज करते ...