कानपुर, फरवरी 17 -- सचेंडी। क्षेत्र के बाबा मार्केट में सोमवार शाम नशे में धुत युवक पत्थर चलाने लगा। एक पत्थर वहां से गुजर रहे हेतपुर निवासी 53 वर्षीय मानसिंह यादव के सिर पर जा लगा। पत्थर लगते ही वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़े। आसपास के लोग उन्हें उठा कर नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां सिर पर 10 टांके लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशेबाज युवक को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक, रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...