उन्नाव, नवम्बर 8 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के ऊंचगांव सानी गांव के रहने वाले महेंद्र पाल सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि एक नवंबर की रात गांव के कंठ कुमार, चंद्रभान, राकेश कुमार गौतम, जगदीश गौतम समेत कुछ अन्य लोग नशे की हालत में उनके घर पहुंचे और गेट गिराने का प्रयास करते हुए अभद्रता की। भयभीत होकर उसने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को समझा कर लौट गई। पुलिस जाने के बाद नशे की हालत में दोबारा पहुंचे। उन्ही लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दिया। पुलिस ने दोबारा जाकर आरोपितों को हिरासत में लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...