कानपुर, दिसम्बर 30 -- सरसौल। नर्वल में नशेबाजी में आरोपित ने मूंगफली का ठेला लगाने वाले युवक को पीटा। इसके बाद पीड़ित ने नर्वल थाने में मामला दर्ज कराया है। नर्वल शीशुपुर गांव निवासी शुभम कुमार गुप्ता के अनुसार, वह मूंगफली का ठेला लगाते हैं। 28 दिसंबर की रात को गांव का आरोपित शिवम मिश्रा उनके ठेले पर आया और नशेबाजी करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित खुद को भाजपा नेता बताकर गुंडई करता है। सितंबर में आरोपित ने नशेबाजी में अपने परिवार के साथ मिलकर पुलिस कर्मियों से भी मारपीट कर अभद्रता की थी। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...