कानपुर, दिसम्बर 25 -- कर्नलगंज में नशेबाजी का विरोध करने पर आरोपितों ने आटो चालक से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद आरोपितों ने साथियों संग लौटकर पथराव भी किया। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कर्नलगंज निवासी इन्द्रजीत आटो चालक हैं। उन्होंने बताया कि आटो घर के बाहर खड़ा हुआ था। इस दौरान चार अज्ञात लोग आटो में बैठकर नशेबाजी करने लगे, विरोध किया तो आरोपित गाली-गलौज करते हुए चले गए। आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपित अपने साथी अनस उर्फ चिटी, शाहिद, चांद उर्फ मोटा कालिया, अरबाज, शहवाज, मुजम्मिल, हमजा उर्फ कैप्टन समेत 3-4 के साथ दोबारा लौटकर ईट-पत्थर चलाने लगे। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कर्नलगंज थाना प्रभारी विनीत चौधरी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार...