चंदौली, जनवरी 2 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए जिला पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर नशेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान जिले के सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, अराजकता फैलाने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों व अवैध अतिक्रमण करने वाले कुल 40 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी के निर्देश पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ऐसे जगहों पर अभियान चला रही है। इसके साथ ही लोगों को शराब पीकर उत्पात न मचाने, वाहन न चलाने की नसीहत दी जा रही है। कानून व्यवस्था में व्यवधान डालने वाले ऐसे कुल 40 शराबियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...