औरंगाबाद, मई 16 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थाने के अब्दुलपुर भुइयां बिगहा निवासी बिंदिया देवी ने अपने पति बजरंगी चौधरी की नशाखोरी और मारपीट से तंग आकर सख्त कदम उठाया। बिंदिया ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर बजरंगी को जेल भिजवा दिया। प्राथमिकी में उसने बताया कि बजरंगी नशे की हालत में अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे। उनकी सारी कमाई शराब में खर्च हो जाती थी, जिससे घर में खाने-पीने तक की दिक्कत हो रही थी। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि बजरंगी की चिकित्सीय जांच कराने के बाद उन्हें अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...