बहराइच, मई 5 -- सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर विशेश्वरगंज संवाददाता। एक नशेड़ी ने सोमवार को शाम बारामदे में आराम कर रहे युवक पर ईंट से हमला कर दिया। जिससे उसके चेहरे व सिर में गंभीर चोटे आईं हैं। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के नेवलापुर मोड़ स्थित सोमवार की शाम पांच बजे सूर्य प्रकाश अपने घर के बारामदे में आराम कर रहे थे। पीड़ित के भाई वेद प्रकाश का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने नशे में ईंट से ताबड़तोड़ सिर व चेहरे पर कई प्रहार किए। शोर मचाने पर सभी ने पहुंचकर जान बचाई। हमले में सूर्य प्रकाश को गंभीर चोटे आई हैं। उधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...