रुद्रपुर, जुलाई 18 -- किच्छा। नशेड़ी ने ईंट मारकर फोन पर बात कर रहे व्यक्ति को घायल कर दिया। शुक्रवार को आसिफ पुत्र बन्ने निवासी वार्ड 12 रेलवे स्टेशन के निकट काम से गया था। इस दौरान वह मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। आरोप है कि तभी एक नशेड़ी व्यक्ति ने उसके सिर पर ईंट मार दी। इससे उसके सिर में चोट लगी। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। उसने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...