अयोध्या, सितम्बर 23 -- बाबा बाजार,संवाददाता। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बनी में एक अजीब घटना सामने आई है। बीती रात एक अनजान युवक गांव में घुस आया। ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही बाबा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों से छुड़ाया। पूछताछ में युवक की पहचान भवानीपुर गांव निवासी दुखराम पुत्र भीखू के रूप में हुई। ग्रामीणों का कहना है कि युवक संदिग्ध हालात में गांव में आया था। उन्हें लगा कि वह चोरी करने आया है। इसलिए उन्होंने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक नशे की हालत में था। वह भटकते हुए गांव में पहुंच गया था। बाबा बाजार थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि युवक अक्सर नशे में रहता है। गांव के प्रधान ने भी इस बात की पुष्टि की है। पुल...