आरा, नवम्बर 26 -- -शराब की खाली बोतल और डिस्पोजल फेंका -पुलिस के नहीं पहुंचने पर धरना पर बैठे पूर्व विधायक -पुलिस कप्तान के अश्वासन पर खत्म हुआ धरना जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर थाना स्थित रूपबांध में मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने नशे में धुत होकर धान के खेत के टाल में आग लगा दी। पीड़ितों ने जब पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंचने के बदले पीड़ितों को ही थाने पर बुलाने लगी। इसकी सूचना मिलने पर पूर्व विधायक भाई दिनेश मौके पर पहुंच खेत में ही जले टाल के पास किसानों के संग धरना पर बैठ गये। पड़ित किसान व रूपबांध गांव निवासी दुखित यादव ने बताया कि खेत से उनका घर कुछ दूरी पर है। वे तीन बीघे में लगी धान फसल को काट कर टाल लगाकर खेत में ही रखे थे। जब वे खेत में बुधवार की सुबह पंहुचे तो देखे कि फसल आग लगने से खाक हो चुकी है। टाल के...