बरेली, अक्टूबर 3 -- बरेली। विशेष न्यायधीश एनडीपीएस एक्ट की विशेष कोर्ट ने नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार हुए कस्बा फरीदपुर के साहिल को साश्रम 10 वर्ष की कैद और एक लाख का जुर्माना लगाया। विशेष लोक अभियोजक अवधेश शर्मा ने बताया, जीआरपी बरेली जंक्शन पर तैनात एसआई सुल्तान अहमद ने 18 जून 2022 को प्लेटफार्म नंबर एक से कस्बा फरीदपुर के साहिल को दो चोरी के मोबाइल और 150 ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा था। इसकी सुनवाई विशेष न्यायधीश एनडीपीएस एक्ट विकास कुमार की विशेष कोर्ट में हुई। आरोप साबित करने को विशेष लोक अभियोजक अवधेश शर्मा ने चार गवाह पेश किये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...