फरीदाबाद, अगस्त 31 -- पलवल,संवाददाता। जिला नूंह से होडल में तीन लाख के नशीले पदार्थ हेरोइन को बेचने आए नशा तस्कर को सीआईए होडल की टीम ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 97.35 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी के खिलाफ होडल थाना में केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। सीआईए प्रभारी जगमिंदर ने बताया कि उनकी टीम एसआई ओम प्रकाश के नेतृत्व में गश्त पर थी। उसी दौरान उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली की जिला नूंह के डुगेजा गांव निवासी वाजिद नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने का अवैध धंधा करता है। फिल्हाल वाजिद नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने के लिए होडल नई अनाज मंडी में किसी के इंतजार में हेरोइन लेकर खड़ा हुआ है। सूचना पर सीआईए की टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद मौके पर नोडल अधिकारी डीएसपी होडल विवेक चौधरी को सूचना देकर ब...