फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। अलग-अलग मामलों में 720 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में अपराध शाखाओं ने यह कार्रवाई की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एवीटीएस टीम ने खेडीपुल निवासी विनय को 410 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। वहीं अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने गांव खेडी निवासी पवन को 310 ग्राम गांजा सहित काबू किया। दोनों मामलों में संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की है। पुलिस ने कहा कि नशा बेचने और सप्लाई करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। नशे के कारोबार को जड़ से खत्म ...