शामली, फरवरी 7 -- दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने नशीला पदार्थ बरामद कर मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की है। बृहस्पतिवार को उपनिरीक्षक अशोक कुमार द्वारा मेरठ करनाल हाईवे पर अगडीपुर पुलिया रजवाहे की पटरी से एक युवक को नशीले पदार्थ डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक ने अपना नाम कुलविंदर सिंह पुत्र बलविंदर निवासी रामनगर करनाल हरियाणा बताया।जिसके कब्जे से लगभग डेढ़ किलो डोडा-पोस्त नशीला पदार्थ बरामद किया है।वहीं दूसरी ओर उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने मेरठ करनाल हाईवे पर गोगवान रजवाहे की पटरी से हरजोत सिंह पुत्र सदनाम सिंह निवासी प्रेमनगर करनाल हरियाणा को गिरफ्तार है। जिसके कब्जे से 10.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपि...