फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांजा के साथ एक युवक को पकड़ा है। आरोपी की पहचान मनोज ठाकुर निवासी बेसेलवा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद के रूप में हुई है। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी गांजा बेचने वाला है। इसके बाद उसे पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मजदूरी करता है और गांजा पलवल से खरीदकर लाया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...