साहिबगंज, नवम्बर 12 -- कोटालपोखर। कोटालपोखर थाना में आवेदन देकर श्रीकुंड बाजार के अजय भगत वार्ड सदस्य ने बताया है कि कोटालपोखर थाना क्षेत्र के श्रीकुंड बाजार के कई स्थानों में प्रतिबंधित ड्रग, अफीम, चरस ,शराब , गांजा का खुलेआम ब्रिकी की जा रही है। अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया छोटे छोटे बच्चे नशे के लत का शिकार हो रहे हैं । कोटाल पोखर थाना प्रभारी को आवेदन देकर इसपर अविलम्ब रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...