गुड़गांव, फरवरी 7 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। पुलिस की अलग-अलग टीम ने अवैध मादक पदार्थ रखने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से अवैध मादक पदार्थों सहित चार आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से कुल 04 किलो 167 ग्राम अवैध गांजा, 81 ग्राम चरस व 8.34 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद कर संबंधित थानों में मामला दर्ज करवाया है। सिकंदरपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने एमजी रोड गुरुग्राम से 02 किलो 64 ग्राम अवैध गांजा सहित एक युवक को काबू किया। आरोपी की पहचान दिल्ली के राणा कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार के रुप में हुई। वहीं सिकंदरपुर क्राइम ब्रांच ने यूपी के मुरादाबाद निवासी सोनू को न्यू कॉलोनी एरिया से 8.34 ग्राम स्मैक (हेरोइन) सहित काबू किया। इसके अलावा, पुलिस चौकी नाथूपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने डीएलएफ फेज-3 स...