चमोली, फरवरी 17 -- पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में छात्र-छात्राओं को नशा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कॉलेज में एंटी ड्रग्स सेल के नोडल अधिकारी डॉ. रवींद्र नेगी ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं तथा विशेषकर नई पीढ़ी में नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है जो नुकसानदायक है जिस कारण युवा अपने जीवन को सकारात्मक गति नहीं दे पा रहे हैं। युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से भली भांति अवगत होने की आवश्यकता है जिससे कि वे स्वयं एवं अपने आने वाली पीढ़ी को नशे के सेवन से बचा सकें। प्राचार्य डॉ. बीएन खाली ने छात्र-छात्राओं को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. चंद्रमोहन जनस्वांण, डॉ. कीर्तिराम डंगवाल, डॉ. विनोद कुमार, डॉ एमएस कंडारी, डॉ नरेंद्र पंघाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...