सहरसा, नवम्बर 19 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा जिले में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगाँठ के अवसर पर नशीले पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा-उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा जनभागीदारी के माध्यम से स्वस्थ और सुरक्षित भारत के निर्माण को सुदृढ़ करना था।शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के एवं विकास भवन में उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मी ने भाग लिया इसके अतिरिक्त जिला अंतर्गत सभी प्रखंड कार्यालय, बुनियादी केंद्र, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, सभी समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं अन्य स्थल पर भी सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सामूहिक शपथ एवं जन-जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशा उन्मूलन के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओ...