सोनभद्र, नवम्बर 6 -- सिंगरौली,हिंदुस्तान संवाद। सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल में भरकर ले जाई जा रही नशीली कफ सीरप को पुलिस ने जब्त किया है।आरोपी मौका पाकर फरार हो गया है। बीते बुधवार रात बरगवां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली मोटरसायकिल की डिग्गी में आनरेक्स कफ सीरप भरकर डगा रोड रेल्वे गेट तरफ से गोरबी तिराहा की ओर आ रहा है। आरोपी को पकड़ने की घेराबंदी की गई। गोरबी तिराहा के पहले आरोपी चालक पुलिस का वाहन देखकर मोटरसाइकिल को गोरबी तिराहा से 10 मीटर पहले किनारे खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर छिप गया। पुलिस डिग्गी की तलाशी के दौरान 05 शीशी कोडिन युक्त कफ सीरफ आनेरेक्स मिली। 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...