रुडकी, सितम्बर 19 -- एसएसपी के निर्देश पर मंगलौर कोतवाली की पुलिस ने शुक्रवार को दवा की दुकानों का भौतिक सत्यापन किया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने सभी दुकानदारों से अच्छी क्वालिटी वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि वह किसी भी सूरत में नशीली और प्रतिबंधित दवा नहीं बेचेंगे। अगर कोई पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...