सीतामढ़ी, फरवरी 20 -- सोनबरसा। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सीमावर्ती नेपाल के सर्लाही पुलिस प्रशासन ने बागमती सिंचाई नाहर के रास्ते से 37 बोतल प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ धंधेबाज दंपति को गिरफ्तार किया है। हरिबन थाना पुलिस चौकी की गश्ती टोली ने बागमती नगरपालिका वार्ड 01 निवासी मीन बहादुर खत्री के पुत्र मोहन बहादुर खत्री व पत्नी खिम कुमारी उर्फ देविका खत्री को बाइक में छिपाकर रखे गए सौ एमएल के 10 बोतल नशीली सिरप एवं घर में पत्नी के पास से 27 बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज ने पूछ ताछ में बताया कि गांव के ही पदम बहादुर राय माझी के पुत्र वरुण राय माझी, जो कि भारतीय क्षेत्र से प्रतिबंधित नशीली दवा ला कर देता हैं। तीनो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। बाइक और दवा को जब्त करते हुए दोनों को न्यायिक ...