अररिया, मार्च 22 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसएसबी 56 में वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों ने जांच के क्रम में शुक्रवार को टिकुलिया बस्ती के आसपास वार्ड नंबर तीन में बॉर्डर पीलर संख्या 180 (पीपी 68) के समीप नशीली दावों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृष्णा जोशी उम्र 35 वर्ष पिता नारायण जोशी पूर्व कोसी वार्ड नंबर 12 जिला सुनसरी नेपाल के रूप में हुई है। यह कार्रवाई एसएसबी के एसआई जीडी हितेश चंद डेका सहित चार अन्य जवान ने मिल कर की है। पकड़ा आरोपी के पास से लूपी जैसी इंजेक्शन 15 पीस, डाइजेपाम 14 पीस, एविल इंजेक्शन 15 पीस और एक एंड्रवाइड मोबाइल के साथ 3500 नेपाली रुपया बरामद किया गया। इस संबंध में एसएसबी के अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार जब्त सामग्री व आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कागजी प्रक्रिया करते हुए जो...