मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेजे लॉ कॉलेज में गुरुवार को विधिक सहायता, सेवा इकाई तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का विषय नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे के उन्मूलन के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015 एवं एनडीपीएस एक्ट 1985 था। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह एनडीपीएस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अमित कुमार सिंह, डालसा सचिव जयश्री कुमारी, महाविद्यालय के अध्यक्ष एसके मिश्रा, सचिव डॉ. उज्ज्वला मिश्रा, निदेशक जयंत कुमार और प्राचार्य डॉ. केकेएन तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। महाविद्यालय के निदेशक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एनडीपीए...