महाराजगंज, सितम्बर 24 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। भारत-नेपाल सीमा से सटे नेपाल के रुपन्देही जिले की पुलिस ने सूचना के बाद प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। मादक पदार्थ रुपन्देही जिले की पुलिस को सूचना मिली कि भारत से अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाएं लाई जा रही हैं। सूचना पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो शाखा कार्यालय भैरहवा और क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय बेथरी की एक संयुक्त पुलिस टीम ने संदिग्ध बाइक चालक अक्षय कुमार निवासी भिलरहवा को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से डायजेपाम इंजेक्शन 50 एम्पुल, ब्यूप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन 50 एम्पुल और प्रोमेथाजिन इंजेक्शन 50 एम्पुल सहित कुल 150 एम्पुल जब्त किए गए। पुलिस डीएसपी सूचना अधिकारी सूरज कार्की ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ...