गुमला, अगस्त 5 -- गुमला। गुमला पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों की पहचान गोया निवासी 50 वर्षीय नईम खान और पुटो घाघरा निवासी 50 वर्षीय मिथलेश सिंह के रूप में हुई है। दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।तीन अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति निजी वाहनों से नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री के इरादे से खरका से कोटाम की ओर जा रहे हैं। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित कर संबंधित मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान स्कूटी और बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे,लेकिन सतर्क पुलिस बल ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी में नईम खान और मिथलेश सिंह के पास से नशीले कैप्सूल बरामद हुए। मिथलेश की निशानदेही पर उसके घर ...