अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने नशीली दवाओं के कारोबार को बंद करने की मांग कमिश्नरी में ज्ञापन दिया है। जिलाध्यक्ष नितिन शर्मा ने कहा कि जनरल स्टोर पर नशीली दवाएं बिक रही हैं, मेडिकल स्टोर के लाइसेंस बनवाने के लिए ऑफिस के बाहर दलाल खड़े रहते हैं। इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव राजेंद्र चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, अंजना यादव, संदीप सिंह, पुष्पेंद्र वत्स, फजल उर रहमान, गगन राजपूत, उदयवीर कुशवाह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...