बक्सर, नवम्बर 24 -- ज्ञापन सौंपा बिना किसी डॉक्टरी सलाह या पर्ची के मिल जाती है दवा व सुईयां युवाशक्ति सेवा संस्थान ने कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा है पत्र बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में गलत तरीके से प्रयोग किए जाने वाली दवाइयां व सुईयों की अवैध बिक्री और सेवन के मामले तेजी से बढ़ रहे है। क्योंकि बिना डॉक्टर की पर्ची के ही नशे के लिए उपयोग में आने वाली दवाइयां व सुईयां बड़ी आसानी से बाजार के अधिकांश दवा दुकानों पर उपलब्ध हो जा रहे है। बशर्तें दवा दुकानदारों को कुछ अधिक मुनाफा हो जाएं। यहीं कारण है कि आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में तेजी से आ रही है। वहीं संगत के प्रभाव से इस तरह के मामले दिन-दुने, चार-चौगुने बढ़ रहे है। जिससे कई जिंदगियां बर्बाद हो रही है। वहीं संबंधित ड्रग विभाग के अधिकारी सबकुछ जानकर भी मौन बने है। इसको को देख...