बरेली, अगस्त 18 -- भमोरा। शराब के नशे में एक युवक ने नशीली गोली खा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव नौगवां ठाकुरान के प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि उसके छोटे भाई रीवन शर्मा (40) शराब पीने का आदी था। वह रोजाना शराब का सेवन कर घर में कलेश करता था, इसके चलते 13 साल पहले उसकी पत्नी अपने एक साल के बेटे के साथ घर छोड़कर चली गई थी। वह 14 वर्ष के बेटे अंश शर्मा के साथ घर में रहता था। उसने शराब के नशे में कोई गोली खा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...