सुल्तानपुर, सितम्बर 29 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के रोहियांवा गांव में रविवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गांव निवासी रामफेर निषाद के घर में तीन चोर घुस आए। पीड़ित के पुत्र धर्मेंद्र के अनुसार घर में मौजूद महिला लक्ष्मी और एक युवक सत्यम को नशीला पाउडर सुंघा दिया गया। इसके बाद चोरों ने सत्यम के हाथ-पांव बांध दिए और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर रुमाल से बांध दिया। इसी बीच घर की बक्से को तोड़कर उसमें रखे कीमती गहने चोरी कर लिए। घटना के समय रामफेर का पुत्र धर्मेंद्र निषाद दुर्गा पंडाल से वापस आया तो चोर मौके से चुपचाप फरार हो गए। बांधे हुए सत्यम ने किसी ने किसी तरह हल्ला मचाया। उसकी आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे और सत्यम को बंधा देख दंग रह गए। आनन-फानन में बंधन खोला गया। इसके बाद लक्ष्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य ...