गंगापार, नवम्बर 18 -- मेजा/सिरसा, हिन्दुस्तान संवाद। मेजारोड ओवरब्रिज से एसओजी और मेजा पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 230 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया। कोतवाल मेजा दीनदयाल सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी मेजारोड सुधीर कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मेजारोड बाजार गश्त पर निकले थे कि इसी दौरान एसओजी प्रभारी नवीन सिंह ने उन्हें मेजारोड ओवरब्रिज के पास बुला लिया। जैसे ही एसओजी टीम व इलाकाई पुलिस पहुंची दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस टीम ने दोनों को रोक लिया। तलाशी में दोनों के पास से नशीला पाउडर मिल गया। पकड़े गए दोनों युवकों में एक ने अपना नाम बाल कुमार पुत्र रमाकांत पटेल निवासी निवासी भसुन्दर मझिली, जबकि दूसरे ने अपना नाम कोमल केशरी पुत्र स्व. विजय कुम...