गाज़ियाबाद, फरवरी 23 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थानाक्षेत्र में जहरखुरान गिरोह के बदमाश ने बस सवार व्यक्ति को नशीला पदार्थ देकर बैग पर हाथ साफ कर दिया। मेरठ निवासी एहसान ने थाना लिंक रोड में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके बड़े भाई मेहरबान 22 फरवरी की दोपहर लिंक रोड क्षेत्र में बस से मेरठ के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और उनका बैग लेकर फरार हो गए। इसमें नकदी व कपड़े आदि रखे थे। मेरठ बस पहुंची तो वह बेहोश मिले। परिचालक की सूचना पर वह पहलें और भाई को अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...