कौशाम्बी, जून 20 -- फतेहपुर-कौशाम्बी बार्डर पर झारखंड के ट्रक चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर जहर खुरानी गिरोह के लोग नकदी और मोबाइल लेकर चंपत हो गए। गंभीर हालत में चालक को अजुहा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों के अनुसार संदिग्ध युवक और महिला जबरन ढाबे पर खड़े ट्रक में बैठ गए। विरोध करन पर पुड़िया में रखा नशीला पदार्थ उड़ाकर चालक को बेहोश कर दिया। झारखंड के गराड़ी जिला के थाना गवा, ग्राम चेरावा निवासी दिलीप प्रसाद यादव पुत्र विष्णु यादव ट्रक चलाकर परिजनों का भरण पोषण करता है। वह झारखंड से माल लादकर कानपुर जा रहा था। वह शुक्रवार को कौशाम्बी-फतेहपुर बार्डर पर स्थित एक ढाबा पर ट्रक खड़ाकर आराम कर रहा था। इसी दौरान ढाबा में एक महिला युवक के साथ पहुंची। महिला ने चालक दिलीप प्रसाद से कहा कि वह दोनों को आगे तक छोड़ दे। चालक ने मना कर ...