काशीपुर, अगस्त 12 -- बाजपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के परिजन मंगलवार को कोतवाली पहुंचे। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे वह अपने निजी काम से बाजपुर तहसील जाने के लिए सड़क पर खड़ी थी। इस दौरान कार सवार एक युवक आया और उसने बाजपुर जाने की बात कहकर उसे कार में बैठा लिया। आरोप लगाया कि युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर होटल में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...