गढ़वा, नवम्बर 19 -- गढ़वा। मेराल थानांतर्गत लखेया गांव निवासी स्वर्गीय चांददेव चौधरी की पुत्री सोनम कुमारी की मौत नशीला पदार्थ खाने से हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोनम खेत में धान का बोझा लेने गई हुई थी। उसी दौरान घर के अन्य लोग घर लौट गए लेकिन सोनम नहीं लौटी। जब परिजन खेत पर पहुंचे तो देखा कि सोनम की स्थिति बिगड़ गई है। उसके बाद उसे मेराल सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...