बलरामपुर, जून 26 -- बलरामपुर संवाददाता। नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी अंतर्राष्ट्रीय दिवस गुरुवार को एसपी कार्यालय में मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर एएसपी ने पुलिस जवानों को शपथ दिलाया। पुलिस कर्मियों को गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने की बात कही। एएसपी विशाल पांडेय ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग से लोगों के स्वास्थ्य खराब होने के साथ घातक बीमारियां हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि अवैध तस्करी अपराध है। हमें अपराध करने से बचना चाहिए। क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नशीली दवाओं के सेवन पर रोक लगाने के लिए हमें आगे आना होगा। जिस तरीके से पुलिस लोगों को अपराध से बचाव के तरीके घर-घर जाकर बता रही है। उसी तरीके से हमें नशीली दावाओं के सेवेन से होने वाले रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा। क्षेत्राधिका...