घाटशिला, जुलाई 31 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में बुधवार को बहरागोड़ा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव महुलचूंई में नशा मुक्ति अभियान चलाया। जिसमें थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। नशा परिवार के साथ-साथ समाज को भी प्रभावित करता है। युवाओं को इस दलदल से बचाने के लिए समाज को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। जिससे कि हमारे आगे आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्त वातावरण मिल पाए। इस दौरान मोदा पंचायत भवन परिसर में भी एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति और अन्य सामाजिक कुरीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं एवं विद्यार्थी शामिल थे। जागरूकता कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ...