गिरडीह, जून 19 -- राजधनवार। धनवार प्रखंड सभागार में बीडीओ देवेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ ने उपस्थित सभी प्रखंड कर्मी, पदाधिकारी एवं उपस्थित ग्रामीणों को अपने कार्यक्षेत्र में नशा से हो रहे समाज में नुकसान के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी तथा नशामुक्त करने का निर्देश दिया । जागरूकता शिविर में सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी। अपने-अपने क्षेत्र में चौपाल व शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल कार्यालय के कर्मी शंकर कुमार भदानी, बीपीआरओ प्रदीप कुमार, सरोज कुमार, विकास कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार संतोष कुमार, सुशील कुमार राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...