गढ़वा, अगस्त 19 -- गढ़वा। जिला मुख्यालय स्थित डीएवी मॉडल स्कूल में ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से ब्रह्म कुमारी शांति, ब्रह्मकुमारी बसंती, ब्रह्मकुमारी सुचिता ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चों को अपने बारे में, अपनी आत्मा के विषय में बहुत कुछ जानकारियां दीं । ब्रह्माकुमारी बसंती ने बताया कि जीवन में शांति ही सब कुछ है। उन्होंने बताया कि जिसके घर में लोग नशा करते हैं उनके घर की शांति समाप्त हो जाती है। घर का वातावरण दूषित हो जाता है। हम सबों को अपने जीवन में नशा को नहीं आने देना चाहिए। अंत में सभी बच्चों से उन्होंने प्रतिज्ञा कराई कि वह अपने जीवन में नशा नहीं करेंगे। किसी के दबाव में, किसी के बहकावे में, किसी भी परिस्थिति में नशा नहीं करेंगे। उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुशील केसरी ने स्कूल में ऐसे आयोजन को लेकर आभार जताय...